- दिल्ली ब्लास्ट पर पप्पू यादव का बड़ा बयान- 'हमारी खुफिया जानकारी कहां गई, किसे जिम्मेदार ठहराया जाए?'

दिल्ली ब्लास्ट पर पप्पू यादव का बड़ा बयान- 'हमारी खुफिया जानकारी कहां गई, किसे जिम्मेदार ठहराया जाए?'

बिहार से सांसद पप्पू यादव ने भाजपा और एनडीए पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि भाजपा के राज में देश सुरक्षित नहीं है।

पप्पू यादव ने दिल्ली बम धमाकों को लेकर सरकार और ख़ुफ़िया एजेंसियों पर सवाल उठाए हैं। पप्पू यादव ने पूछा, "आज सुबह जब फ़रीदाबाद में इतनी बड़ी मात्रा में बारूद बरामद हुआ, तब हमारी सुरक्षा एजेंसियाँ क्या कर रही थीं?"

इतना ही नहीं, पप्पू यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करने वालों को अपने पदों से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए, क्योंकि पुलवामा से लेकर दिल्ली तक लगातार घटनाएँ हो रही हैं। हमारे जवान और नागरिक अपनी जान गँवा रहे हैं।"

पप्पू यादव ने सवाल किया, "फ़रीदाबाद में हमारी एजेंसी कहाँ गायब हो गई? ख़ुफ़िया जानकारी कहाँ गई? इसका ज़िम्मेदार कौन होगा? पुलवामा से लेकर पहलगाम तक, जवानों और कैंपों पर तीन दर्जन से ज़्यादा हमले हो चुके हैं। इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? वे इस्तीफ़ा क्यों नहीं देते?" इनके हाथों में देश सुरक्षित नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, "जनता सब देख चुकी है।" हमारा कोई भी पड़ोसी देश हमारे साथ नहीं है, म्यांमार भी नहीं, और रूस ने तो हमें छोड़ ही दिया है। ये लोग सिर्फ़ नफ़रत और फूट फैलाते हैं।

बिहार में मतदान को लेकर आरोप
पप्पू यादव ने बिहार चुनाव में मतदान को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि कई मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल राजनीतिक दलों के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। चुनाव कराने आए सुरक्षा बल राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं।

कई मतदान केंद्रों पर अभी भी ईवीएम खराब हैं, और ऐसा इसलिए है क्योंकि वोट चुराने की कोशिश की जा रही है। मतदान केंद्र संख्या 49 और 45 पर लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। मतदाताओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। मैंने ज़िला मजिस्ट्रेट से बात की है। मौजूदा हालात ठीक नहीं हैं।

उन्होंने लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि जो भी सीमांचल और कोसी के साथ खड़ा होगा, वही सरकार बनाएगा।"

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag