MP News: अनूपपुर में चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात भी जब्त किए गए हैं।
अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने ग्राम बधार में रात्रि में घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।
जगत सिंह पिता राम सिंह (56) निवासी ग्राम बधार ने कोतवाली थाना अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 अगस्त की रात्रि 10 बजे घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। सुबह 5 बजे उठे तो देखा कि घर के सामने वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखे बक्से का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे पुराने उपयोग किए हुए जेवरात जिसमें एक सोने की हाफ रिंग, दो चांदी की चूड़ियां, एक चांदी की चेन, एक चांदी की अंगूठी और एक बिछिया कुल कीमती 50 हजार रुपए कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया था। जिस पर थाना अनूपपुर में धारा 331(4), 305(ए) भादंसं पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एसपी करेंगे टीम को पुरस्कृत
पुलिस द्वारा घटनास्थल से जब्त साक्ष्यों के आधार पर रविकंस द्विवेदी पिता रामकृष्ण द्विवेदी (24) निवासी ग्राम कनवाही, थाना जैतपुर, जिला शहडोल हाल निवासी साईं मंदिर परिसर जैतहरी रोड अनूपपुर, रामकिशन द्विवेदी पिता जवाहर प्रसाद द्विवेदी (23) निवासी ग्राम रामपुर, थाना गोहपारू, जिला शहडोल तथा कपिल साकेत पिता कमला साकेत (20) निवासी पकरिया, थाना बुढ़ार, जिला शहडोल को गिरफ्तार किया गया।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त टीवीएस मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 65 जेड ए 8444, ताला तोड़ने में प्रयुक्त पेचकस, चोरी की गई सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं। कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों से अन्य चोरी के मामलों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने चोर गिरोह को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।