- पैसा निकालने में कोताही बरतने वाले बैंककर्मियों के विरूद्ध की जायेगी कार्रवाई :सीएम साय

पैसा निकालने में कोताही बरतने वाले बैंककर्मियों के विरूद्ध की जायेगी कार्रवाई :सीएम साय


-बोनस की रकम निकालने वाले किसानो को परेशानकर रहे बैंककर्मियों पर सख्त प्रशासन  …


रायपुर । रबी फसलों की बोनी और सिंचाई जैसे कार्यों के लिए बैंको में जमा बोनस राशि के आहरण में आ रही दिक्कतों के चलते किसानों ने प्रशासन से शिकायत की है। मुख्यमंत्री साय ने किसानों की इन शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लिया है। उन्होंने बोनस का पैसा निकालने में सहकारी बैंकों के प्रबंधकों द्वारा टाल-मटोल किए जाने की शिकायतों पर गहरी नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने अपेक्स बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी सहकारी बैंकों के प्रबंधकों को किसानों की मांग के आधार पर उनके खाते से पैसा निकालने में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

2 बैंकों पर RBI का एक्शन, पैसा निकालने पर लगी लिमिट, यहां आपका खाता भी तो  नहीं? - RBI imposes restrictions on 3 cooperative banks and set the  withdrawal limit for customers tutd - AajTak

 

सीएम के निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों के कलेक्टरों काे सरकार ने आदेश पारित कर दिया है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि किसानों को बैंक खाते से पैसा निकाल कर देने में हीला-हवाली करने वाले बैंक कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस दिशा में कार्रवाई प्रारंभ भी कर दी गई है।

2 बैंकों पर RBI का एक्शन, पैसा निकालने पर लगी लिमिट, यहां आपका खाता भी तो  नहीं? - RBI imposes restrictions on 3 cooperative banks and set the  withdrawal limit for customers tutd - AajTak

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गत माह 25 दिसंबर को अटल जयंती के मौके पर लगभग 12 लाख किसानों को 3700 करोड़ रुपये से ज्यादा बोनस की राशि डीबीटी के जरिये दी थी। रबी फसलों की बुआई और सिंचाई आदि के काम में किसानों को इस समय पैसे की सख्त जरूरत है। ऐसे में सरकार द्वारा दिया गया बोनस किसानों के लिए सौगात बन गया। मगर, बोनस पर बैंक वालों की बुरी नजर के कारण यह सौगात किसानों के लिए मुसीबत साबित हो रही है।

ये भी जानिए..........

- अवैध उत्खनन में गिरफ्तार पूर्व विधायक को मिली जमानत

2 बैंकों पर RBI का एक्शन, पैसा निकालने पर लगी लिमिट, यहां आपका खाता भी तो  नहीं? - RBI imposes restrictions on 3 cooperative banks and set the  withdrawal limit for customers tutd - AajTak

सरकार की तरफ से किसानों को कोई सहूलियत मिलते ही सरकारी तंत्र का बंदर बांट शुरू हो जाता है। इसे रोकने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजने जैसे तमाम तकनीकी उपाय किए गए हैं। मगर, किसानों का हक मारने की विभागीय कर्मचारियों की लत अभी दूर नहीं हो रही है। किसानों ने शिकायत की है कि जब वे बोनस का पैसा अपने बैंक खाते से निकालने जा रहे हैं तो बैंककर्मी रिश्वत वसूलने के मकसद से उन्हें तरह तरह से परेशान कर रहे हैं। जिससे किसानों को अपने ही बैंक खाते से अपना पैसा निकालने में खासी परेशानी हो रही है।

2 बैंकों पर RBI का एक्शन, पैसा निकालने पर लगी लिमिट, यहां आपका खाता भी तो  नहीं? - RBI imposes restrictions on 3 cooperative banks and set the  withdrawal limit for customers tutd - AajTak

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag