- अवैध उत्खनन में गिरफ्तार पूर्व विधायक को मिली जमानत

अवैध उत्खनन में गिरफ्तार पूर्व विधायक को मिली जमानत


पठानकोट । माइनिंग करवाने, माइनिंग अधिकारियों से बदसलूकी करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तारपूर्व विधायक जोगिंदर पाल को 5वें दिन मंगलवार को जमानत मिल गई है। उन्हें मंगलवार शाम 6 बजे सब जेल पठानकोट से रिहा कर दिया गया है। जमानत की खबर मिलते ही कांग्रेस के नेता और वर्कर बड़ी संख्या में जेल के बाहर विधायक को ले जाने के लिए पहुंचे।कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने बताया कि दोपहर तीन बजे के करीब अदालत में जमानत के आर्डर हो चुके थे।

ये भी जानिए..........

- फिर अधूरे रहे नीतिश के सपने......इंडिया गठबंधन की वर्जुअल बैठक टली

उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक जोगिंदर पाल बुधवार को अपने ऊपर लगे आरोपों संबंधी एक प्रेसवार्ता करेंगे। बीते शुक्रवार को भोआ में माइनिंग ऑफिसरों को कीड़ी क्षेत्र में अवैध माइनिंग की सूचना मिली थी। इसके तुरंत बाद माइनिंग अधिकारियों ने पूर्व विधायक जोगिंदर के क्रशर पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी। दूसरी तरफ पूर्व विधायक भी मौके पर मौजूद मिले और माइनिंग अधिकारियों व पूर्व विधायक के बीच विवाद शुरू हो गया।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag