नई दिल्ली । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनने का ख्वाब फिलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि इंडिया गठबंधन की बुधवार को होने वाली वर्जुअल बैठक बिना कोई कारण बताए स्थगित कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विजयी रथ को रोकने के लिए तैयार विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। बुधवार को होने वाली वर्चुअल बैठक में नीतीश को गठबंधन का संयोजक और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष या चेयरपर्सन नियुक्त किए जाने की चर्चा थी। लेकिन बताया जाता है कि ईडी की झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में ताबड़तोड़ छापेमारी और झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की चर्चा ने वर्चुअल बैठक की स्थगित करने पर मजबूर कर दिया।
उधर कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि इंडिया गठबंधन की बैठक हुई, लेकिन जदयू के नेताओं का कहना हैं उन्हें ऐसी किसी बैठक की कोई जानकारी नहीं हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव में इंडिया गठगंधन के सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने बातचीत शुरू कर दी है। इस लेकर ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अहम बातचीत की है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में तीनों पार्टियां ने लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग फॉर्मुला पर चर्चा की है। हालांकि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा यह तय होने पर अभी समय लग सकता है, पर कहा जा रहा है कि सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर आम सहमति बनाई जा रही है। खड़गे ने जब नीतीश कुमार के साथ बातचीत की तब उस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के साथ यह वर्चुअल मीटिंग की है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में तीनों नेताओं ने बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की है।