- श्रद्धा हत्याकांड के ये सवाल जिनका नहीं मिल पाया जवाब

श्रद्धा हत्याकांड के ये सवाल जिनका नहीं मिल पाया जवाब


नई दिल्ली । श्रद्धा हत्याकांड के एक साल पूरे हो चुके हैं. आफताब ने वारदात कबूल कर ली, पूरी कहानी बता दिया. बावजूद इसके अभी भी कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब मिलने बाकी हैं. दरअसल इस पूरी कहानी की कड़ियों को जोड़ने वाले सबूत अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे. जबकि इसके लिए पुलिस ने आफताब का नार्को और पॉलीग्राफी भी करा लिया. पूरा साल बीत गया, लेकिन प्यार के कत्ल की कहानी श्रद्धा हत्याकांड आज भी एक पहेली है.

श्रद्धा मर्डर केस: वो पांच सवाल, जिनके अब तक नहीं मिले जवाब | Delhi news  Sharadha murder case police five question in Sharadha murder case Aftab  Poonawala | TV9 Bharatvarsh

 

 ऐसी पहेली, जिसका पूरा किस्सा चलचित्र की तरह नजरों के सामने है. खुद हत्यारे ने पुलिस के सामने वारदात को कबूल भी कर लिया, लेकिन पुलिस के पास सबूत आधे अधूरे हैं. जिसकी वजह से अब तक वारदात की सभी कड़ियां जुड़ नहीं पायी हैं. नतीजा यह कि आज भी हरेक व्यक्ति के मन में वही सवाल है कि आखिर इतना प्यार करने वाला कोई व्यक्ति इस कदर हैवान कैसे बन सकता है. मुंबई से लापता हुई श्रद्धा वालकर की हत्या दिल्ली के महरौली में पिछले साल 18 मई को हुई थी. उसके शव के 35 टुकड़े किए गए थे

ये भी जानिए..........

श्रद्धा मर्डर केस: वो पांच सवाल, जिनके अब तक नहीं मिले जवाब | Delhi news  Sharadha murder case police five question in Sharadha murder case Aftab  Poonawala | TV9 Bharatvarsh

- 300 करोड़ से ज्यादा कैश मिलने पर बीजेपी  का कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन

और अलग अलग स्थानों पर फेंक दिया गया. मामले का खुलासा आठ महीने बाद नवंबर में हुआ. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने हत्यारोपी और श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब को अरेस्ट भी कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आफताब ने इस जघन्य हत्याकांड की पूरी कहानी बता दी, लेकिन सबूत किसी का नहीं दिया. पुलिस ने उसका पॉलीग्राफी और नाको टेस्ट तक करा लिया. बावजूद इसके, सबूतों के अभाव में कई ऐसे सवाल हैं जिनके अब तक जवाब नहीं मिल सके. आइए, आज हम साल के आखिर में फिर उन्हीं सवालों की पड़ताल करने की कोशिश करते हैं.

श्रद्धा मर्डर केस: वो पांच सवाल, जिनके अब तक नहीं मिले जवाब | Delhi news  Sharadha murder case police five question in Sharadha murder case Aftab  Poonawala | TV9 Bharatvarsh

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag