लखनऊ,। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में गरीबों के हक पर डाका डालने वालों को अब जाति दिखाई दे रही है। मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीबों के लिए केवल योजनाएं नहीं बन रही है, बल्कि धरातल पर उनका क्रियान्वयन भी हो रहा है।
मेरठ, बस्ती, चंदौली, महोबा और बाराबंकी के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के शासन में 13 करोड़ से अधिक लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आए हैं। इस दौरान 70 जिलों में 800 स्थानों के लाभार्थी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े।