- शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाने की वजह आई सामने

शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाने की वजह आई सामने


-सीएम मोहन यादव ने कहा भाषा सुधारें अधिकारी  


भोपाल । मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एक ड्रायवर से बुरे सलूक के चलते शाजापुर कलेक्टर ‎किशोर कन्याल को हटा ‎दिया गया है। इसके साथ ही सीएम ने अ‎धिका‎रियों को भाषा पर संयम रखने की नसीहत भी दी है। जानकारी के अनुसार दरअसल, डीएम साहब का ड्राइवर से बुरा बर्ताव करते वीडियो सामने आया था। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। दरअसल मंगलवार को शाजापुर कलेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। 

 

MP: ट्रांसपोर्टर की औकात पूछने वाले DM नपे, माफी भी नहीं आई काम, 24 घंटे  में ही तबादला | Shajapur Collector Kishore Kanyal Punishment Chief Minister  Mohan Yadav took action asking driver

जिसमें वह हड़ताल कर रहे ड्राइवरों से उनकी औकात को लेकर बात करते दिखाई दे रहे हैं। ड्राइवरों के साथ बैठक के दौरान शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल एक ड्राइवर के ऊपर झल्लाते हुए बोले- क्या औकात है तुम्हारी ? वहीं सामने से ड्राइवर ने जवाब में कहा कि यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं। जिसके बाद सीएम द्वारा यह कार्रवाई करने के बाद कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे है। हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे है। 

MP: ट्रांसपोर्टर की औकात पूछने वाले DM नपे, माफी भी नहीं आई काम, 24 घंटे  में ही तबादला | Shajapur Collector Kishore Kanyal Punishment Chief Minister  Mohan Yadav took action asking driver

ये भी जानिए..........

- दिल्ली मेट्रो में कपल ने जूते में कोल्ड ड्रिंक पी, वीडियो वायरल

उन्होंने आगे कहा कि कहा मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं होगी। सीएम ने कहा ‎कि मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें। वहीं शाजापुर कलेक्टर को हटाए जाने के बाद ‎‎रिजु बाफना को यहां की जिम्मेदारी दी गई है। नरसिंहपुर कलेक्टर के पद से हटाई गई रिजु बाफना को शाजापुर के डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं किशोर कन्याल को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर दिया है। 

MP: ट्रांसपोर्टर की औकात पूछने वाले DM नपे, माफी भी नहीं आई काम, 24 घंटे  में ही तबादला | Shajapur Collector Kishore Kanyal Punishment Chief Minister  Mohan Yadav took action asking driver

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag