- बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अंज‎लि पा‎‎टिल के साथ हुआ 5.79 लाख का साइबर फ्रॉड

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अंज‎लि पा‎‎टिल के साथ हुआ 5.79 लाख का साइबर फ्रॉड


मुंबई । बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अंजलि पाटिल के साथ 5.79 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ है। ‎मिली जानकारी के अनुसार एक शख्‍स ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर एक्‍ट्रेस को 5.79 लाख रुपये का चूना लगाया है। एक्‍ट्रेस अंजली पाट‍िल को यह कहकर फसाया गया कि ताइवान से आ रहे उनके पार्सल में ड्रग्‍स पाया गया है। यह घटना पिछले हफ्ते हुई जब पाटिल को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसमें ये भी दावा क‍िया गया कि उनका बैंक अकाउंट मनी लॉन्‍ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। ‎मिली जानकारी के अनुसार 28 द‍िसंबर को एक्‍ट्रेस के पास एक अंजान नंबर से फोन आया। 

 

आपके पार्सल में ड्रग्स हैं' साइबर फ्रॉड का शिकार हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस, ठगे  गए 5 लाख से ज्यादा - anjali patil duped of more than 5 lakh rupees in drug  in parcel

फोन पर व्‍यक्‍ति ने बताया कि वो फेडएक्स कुरियर कंपनी से दीपक शर्मा बात कर रहा है। दीपक ने अंजली को बताया कि उसके नाम से ताइवान जा रहे एक पार्सल में ड्रग्‍स पाया गया है, ज‍िसे कस्‍टम ड‍िपार्टमेंट ने सीज कर ल‍िया है। उन्‍होंने ये भी कहा कि पार्सल के अंदन एक्‍ट्रेस का आधार कार्ड भी पाया गया है। ऐसे में वो तुरंत मुंबई सायबर पुल‍िस को संपर्क करे, ताकि उसके आधार कार्ड का  दुरुपयोग न हो सके। इसके तुरंत बाद बनर्जी नाम के एक मुंबई सायबर पुल‍िस अधिकार ने अंजली को स्‍काइप पर वीड‍ियो कॉल क‍िया। इस व्‍यक्‍ति ने अंजली को बताया कि उसका आधार कार्ड तीन ऐसे बैंक अकाउंट से जुड़ा है जो मनी लॉन्‍ड्र‍िंग से जुड़े हैं। इसी के वेरिफ‍िकेश के ल‍िए एक्‍ट्रेस से 96, 525 रुपये प्रोसेस‍िंग फीस मांगी गई। 

ये भी जानिए..........

आपके पार्सल में ड्रग्स हैं' साइबर फ्रॉड का शिकार हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस, ठगे  गए 5 लाख से ज्यादा - anjali patil duped of more than 5 lakh rupees in drug  in parcel

- महुआ मोइत्रा पर पूर्व प्रेमी ने लगाया जासूसी करवाने का आरोप

इसके बाद अंजली को एक फोन नंबर भेज कर कहा गया कि इसपर पैसे भेजे। इसी बनर्जी नाम से फोन करने वाले वो शख्‍स ने कहा कि इस मामले में बैंक के भी कुछ अधिकारी जुड़े हैं, उनसे 4, 83, 291 रुपए की मांग फिर से की गई। उसने अंजली से कहा कि अगर वो मामला यहीं खत्‍म करना चाहती है तो ये पैसे दे दे। बदनामी और पुल‍िस केस में फंसने के डर से अंजली ने घबराकर ये पैसे जमा भी कर द‍िए। कुछ द‍िनों बाद अंजली ने ये पूरा मामला अपने मकान माल‍िक को बताया और तब उन्‍हे ऐससास हुआ कि वो साइबर क्राइम का श‍िकार हो गई हैं। अंजली के बयान के बाद डीएन नगर पुल‍िस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 
आपके पार्सल में ड्रग्स हैं' साइबर फ्रॉड का शिकार हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस, ठगे  गए 5 लाख से ज्यादा - anjali patil duped of more than 5 lakh rupees in drug  in parcel

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag